तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या, दो लोग गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

अशोक नगर: 19 जनवरी (ए) मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले में तेज आवाज में गाना बजाने पर आपत्ति जताये जताने से नाराज दो लोगों ने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पोती ने पड़ोसियों द्वारा तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद उन्होंने हमला कर दिया।एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार रात चंदेरी थानाक्षेत्र के गोराकला गांव में हुई घटना के आरोपी रतिराम अहिरवार और मुकेश अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया।चंदेरी थाना प्रभारी मनीष जादौन ने बताया कि मृत व्यक्ति की पोती ने कुछ दिन पहले आरोपियों द्वारा तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर आपत्ति जताई थी।

लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा है।

उन्होंने बताया कि जब दोनों (आरोपियों) ने आवाज कम नहीं की तो लड़की ने पुलिस को फोन कर दिया, जिसके बाद उनका ‘म्यूजिक सिस्टम’ जब्त कर लिया गया।

जादौन ने बताया कि शुक्रवार रात आरोपियों ने लड़की के माता-पिता से इस मुद्दे पर झगड़ा किया और खुद को बचाने के लिए दंपती मौके से भाग निकले, जिसके बाद आरोपियों ने कथित रूप से कलुआ अहिरवार पर लाठी और फावड़े से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

Facebook
Twitter
Whatsapp