दिल्ली जेल महानिदेशक कोरोना वायरस से संक्रमित

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

 दिल्ली, 25 सितंबर (एएनएस )। दिल्ली के जेल महानिदेशक संदीप गोयल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जेल अधिकारियों ने 13 सितंबर को जो आंकड़े साझा किए थे उनके अनुसार दिल्ली की जेलों में संक्रमण के 25 मामले थे जिनमें 20 जेल कर्मचारी शामिल थे।

इससे करीब एक माह पहले दिल्ली जेल विभाग ने कहा था कि उसके तीन जेल परिसरों में कैदियों में संक्रमण का कोई मामला नहीं है।

गौरतलब है कि 21 अगस्त को दिल्ली जेल विभाग ने कहा था कि तिहाड़, रोहिणी और मंडोली जेल परिसरों में कोई भी कैदी संक्रमित नहीं है और जेलों में संक्रमण की स्थिति में सुधार हुआ है।

FacebookTwitterWhatsapp