नयी दिल्ली: 13 सितंबर (ए) राष्ट्रीय राजधानी स्थित होटल ताज पैलेस को शनिवार को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके कारण कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने तलाशी के बाद इसे झूठी धमकी घोषित कर दिया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर, बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्तों का दस्ता और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) सहित दिल्ली पुलिस की कई टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं।