दिल्ली में कोविड-19 के 47 नए मामले आए

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

नयी दिल्ली, सात नवंबर (ए) दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 47 नए मामले आए, लेकिन किसी भी मरीज की जान नहीं गयी तथा संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के अनुसार दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,40,118 हो गई है, जिनमें से 14.14 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अब तक 25,091 लोगों की महामारी से जान गई है। लेकिन इस महीने अब तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। अक्टूबर और सितंबर में कोविड-19 के क्रमश: चार और पांच मरीजों की इस महामारी से मौत हुई थी।

बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को संक्रमण दर मामूली रूप से बढ़कर 0.11 प्रतिशत हो गई।

Facebook
Twitter
Whatsapp