दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, कई पेड़ उखड़े, बिजली आपूर्ति बाधित

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली, 27 मई (ए) दिल्ली में शनिवार को तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश से कई पेड़ उखड़ गए और कई अन्य पेड़ों की शाखाएं टूट गईं जिसके कारण शहर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.

अधिकारियों के मुताबिक बारिश के कारण फतेहपुर बेरी, सैनिक फार्म, छतरपुर, मुंडका, नजफगढ़, द्वारका, महिपालपुर, सूरज मल विहार, बलजीत नगर और दिलशाद गार्डन समेत कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति कई बार बाधित हुई।.

सुबह चली तेज आंधी के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि पेड़ों के उखड़ने और उनकी शाखाओं के टूटने के कारण बिजली लाइन, खंभों और ट्रांसफार्मर को हुए नुकसान के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हुई।

बीएसईएस के एक प्रवक्ता ने कहा कि बारिश के कारण बनी स्थिति से निपटने के लिए कर्मी ‘हाई अलर्ट’ पर थे और त्वरित प्रतिक्रिया दलों (क्यूआरटी) को सेवा में लगाया गया।

प्रवक्ता के मुताबिक, जल्द ही अधिकांश इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल करने में सामान्य से थोड़ा अधिक समय लगा क्योंकि टूटकर गिरे पेड़ों को हटाया गया।

FacebookTwitterWhatsapp