दिल्ली से गिरफ्तार अबू युसूफ की पत्नी और परिजन हिरासत में लिए गये

उत्तर प्रदेश बलरामपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


बलरामपुर, 22 अगस्त एएनएस। दिल्ली में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया आईएसआईएस का सदस्य अबू युसूफ उर्फ बाबा की पत्नी और परिजन को सुरक्षा जांच एजेंसियों ने बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के बढ़या भैसाही गांव से हिरासत में ले लिया है। अबू इसी गांव का रहने वाला है। एटीएस ने पूरे गांव को सील कर तलाशी ली। करीब तीन घंटे की तलाश के बाद एटीएस को उसके घर से भारी मात्रा में विस्फोट मिला। पूरे घर को सील कर पूरी टीम लौट गई।
दिल्ली के धौलकुआं में युसूफ की गिरफ्तारी के बाद ही कई राज खुलने लगे थे। इसी कड़ी में बलरामपुर गांव का नाम सामने आया तो यूपी पुलिस और यहां की एटीएस भी अलर्ट हो गई। पहले वह युसूफ बताकर सबको गुमराह करता रहा था। बाद में पता चला कि उसका असली नाम मुस्तकीम है और बढ़या गांव में रहने वाले कफील खान का बेटा है। तलाशी में मुस्तकीम, उसकी पत्नी व चार बच्चों का पासपोर्ट भी बरामद हुआ है। हालांकि इस पासपोर्ट पर मुस्तकीम कहीं गया अथवा नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। गांव के कुछ लोगों ने दबी जुबान पुलिस को यह जरूर बताया कि मुस्तकीम अक्सर गायब हो जाता था, फिर वह कभी एक-दो महीने तो कभी 10-12 दिन में ही आ जाता था। वह कहां जाता था, इस बारे में उसके जवाब पर कई बार संशय बना रहता था। 

FacebookTwitterWhatsapp