नहीं रहे राज्य पिछ़डा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गाज़ीपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं निवर्तमान उपाध्यक्ष राज्य पिछ़डा वर्ग आयोग प्रभुनाथ चौहान( 61 वर्ष) का मंगलवार पूर्वाह्न लगभग 8-30 बजे हृदयगति रुकने से निधन हो गया। प्रभुनाथ चौहान दुल्लापुर थाना क्षेत्र के बड़ा मियनां गांव के निवासी थे।
गाजीपुर लोकसभा से 2009 मे भाजपा प्रत्याशी रहे प्रभुनाथ चौहान बहुत ही स्पष्टवादी नेता रहे। इनकी पत्नी इन्द्रावती देवी के आलावा दो पुत्र रविकांत चौहान,शशिकान्त चौहान तथा एक पुत्री आभा चौहान है।
      बताया गया कि प्रभुनाथ चौहान की तबियत रात्रि मे कुछ खराब हुई लेकिन स्थानीय चिकित्सकों की सलाह व दवा इलाज से सुधार हो गया। अच्छे इलाज के लिए उन्हें सुबह वाराणसी ले जाने की तैयारी चल ही रही थी कि अचानक उनका निधन हो गया।
   उनके निधन से भाजपा में शोक की लहर व्याप्त है। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि प्रभुनाथ जी भाजपा गाजीपुर के  एक स्तम्भ थे। उनके निधन से भाजपा की अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसकी पुर्ति असम्भव है। भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा कि प्रभुनाथ जी अपने राजनैतिक जीवन में सदैव मूल्यों की राजनीति के साथ समाज के कमजोर और असहाय लोगों के लिए लडते रहे।

FacebookTwitterWhatsapp