नीतीश सरकार में मंत्री कपिलदेव कामत का हुआ निधन

पटना बिहार
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

पटना, 16 अक्टूबर एएनएस। बिहार के मधुबनी जिले के बाबूबरही के जदयू विधायक बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत का गुरुवार रात निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और पिछले कुछ दिनों से पटना एम्स में भर्ती थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कपिलदेव कामत के निधन पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कपिलदेव कामत जमीन से जुड़े राजनेता थे।
कपिलदेव कामत कोरोना संक्रमित थे और पहले से ही वो किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे। हालत अधिक बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। 
कपिलदेव कामत मधुबनी के बाबूबरही से विधायक थे। तबीयत खराब होने की वजह से जेडीयू ने इस बार उनकी बहू मीना कामत को टिकट दिया है। कपिलदेव कामत को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफी करीबी माना जाता है।
पिछले कई दिनों से किडनी की बीमारी की वजह से अस्पताल में उनकी डायलिसिस हो रही थी और ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से वेंटिलेटर पर रखा गया था।

FacebookTwitterWhatsapp