Site icon Asian News Service

पलामू में दो उग्रवादी संगठनों के बीच गोलीबारी

Spread the love

मेदिनीनगर, 11 अगस्त (ए) झारखंड के पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को दो विरोधी उग्रवादी संगठनों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई। हालांकि, किसी के हताहत होने की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उग्रवादी गुटों के बीच यह गोलीबारी गढ़वा जिले के सीमावर्ती गांव सुग्गी के पास हुई जहां तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) और झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के हथियारबंद दस्तों के बीच जमकर गोलियां चलीं।

इस गोलीबारी की पुष्टि मेदिनीनगर में पलामू क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) राजकुमार लकड़ा ने पीटीआई-भाषा से की।

उन्होंने बताया है कि दो नक्सली संगठनों के बीच गोलीबारी की सूचना मिलने के साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा दल-बल के साथ घटनास्थल की ओर प्रस्थान कर गए हैं। इस संबंध में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Exit mobile version