Site icon Asian News Service

पलामू में दो गुटका गोदाम सील, मालिक फरार

Spread the love

मेदिनीनगर, 13 अक्तूबर (एएनएस)। झारखंड उच्च न्यायालय के सख्त निर्देश के मद्देनजर मंगलवार को मेदिनीनगर में स्थानीय प्रशासन ने कारवाई करते हुए शहर के दो गुटका व्यवसायियों के गोदामों पर छापा मारकर उन्हें सील कर दिया।

मेदिनीनगर के अनुमंडल दण्डाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक ने गुटका दुकानदारों और व्यवसायियों के खिलाफ उच्च न्यायालय के हाल के दिशानिर्देशों के मद्देनजर यह कार्रवाई की।

हाल में गुटके पर पाबंदी के सिलसिले में एक मामले की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि उसने राज्य में सभी प्रकार के गुटकों पर पाबंदी लगायी है तो वह वास्तव में जमीन पर दिखनी चाहिए।

बड़ाईक ने बताया कि दोनों गोदामो में लाखों रुपये के गुटका से जुड़े पदार्थ थे जिसके चलते उन्हें सील कर दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि छापामारी गुटका थोक विक्रेता दीपू चैरसिया और मोहम्मद मकसूद के गोदामों में की गई। बड़ाईक ने बताया कि छापेमारी के वक्त दोनों व्यवसायी पकड़ में नहीं आ सके। दोनों की तलाश में छापेमारी जारी है।

Exit mobile version