पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीद जीवंत, न्यूजीलैंड को डीएलएस से 21 रन से हराया

खेल
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बेंगलुरु, चार नवंबर (ए) पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज फखर जमां (नाबाद 126 रन) के तूफानी शतक की बदौलत शनिवार को यहां बारिश से प्रभावित विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति (डीएलएस) से 21 रन से हराकर अपनी सेमीफाइनल उम्मीद कायम रखी।.

न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद रचिन रविंद्र (108 रन) के शतक और कप्तान केन विलियमसन (95 रन) के अर्धशतक से छह विकेट पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।.

FacebookTwitterWhatsapp