पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी में कॉन्स्टेबल समेत दोनों बदमाश घायल

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

जयपुर, एक मार्च (ए) राजस्थान के झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार का लूट मामले में घटना स्थल पर गिरफ्तार बदमाशों को लेकर गई पुलिस के साथ मुठभेड़ में कांस्टेबल और दोनों बदमाश घायल हो गये।.

थानाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस का एक दल बुधवार को डकैती के मामले में गिरफ्तार दो बदमाश संजय और अर्जुन को लेकर घटना स्थल कुलोठ खुर्द गांव गई थी, जहां एक बदमाश ने पुलिस की पिस्टल छीनकर कांस्टेबल पर गोलीबारी कर भागने की कोशिश की।.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी गोलीबारी में दोनों बदमाशों के पैर में गोली मार दी और उन्हें पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि घायल कांस्टेबल जितेन्द्र और दोनों बदमाशों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल 24 फरवरी की रात को कुलोठ खुर्द गांव में 15 लाख रुपये की डकैती के मामले में हरियाणा निवासी दोनों बदमाशों को लेकर घटना स्थल पर गई थी। अस्पताल के आसपास पुलिस निगरानी बढा दी गई है।

Facebook
Twitter
Whatsapp