चेन्नई: 31 जुलाई (ए) तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाली ‘एआईएडीएमके कैडर राइट्स रिट्रीवल कमेटी’ ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़ लिया।
समिति के सलाहकार और वरिष्ठ नेता पी एस रामचंद्रन ने इस फैसले की घोषणा की।
रामचंद्रन ने समिति प्रमुख पनीरसेल्वम और अन्य नेताओं की मौजूदगी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब से समिति राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा नहीं रहेगी।’’
उन्होंने बताया कि समिति की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे और भविष्य में गठबंधन से संबंधित फैसले हालात के अनुसार किए जाएंगे।