प्रयागराज में टोंस नदी पर बने पुल में गड़बड़ी को अखिलेश ने गंभीर विषय बताया

उत्तर प्रदेश प्रयागराज
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

प्रयागराज, एक नवंबर (ए) जिले के यमुनापार नारीबारी के पास टोंस नदी पर बने नवनिर्मित पुल में कथित तौर पर गड़बड़ी सामने आने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन करने के बाद 10 घंटे के अंदर “पुल का दरक जाना एक गंभीर विषय है।”.

नारीबारी-कोरांव राज्य राजमार्ग पर बने इस पुल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकार्पण किया था।.जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने सोमवार की रात इस पुल में गड़बड़ी आने की बात स्वीकार की थी।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “प्रयागराज में मुख्यमंत्री जी द्वारा उद्धाटित पुल का 10 घंटे में ही दरक जाना एक गंभीर विषय है, जबकि कुंभ मेले का समय पास आता जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार के कमजोर स्तंभों पर मज़बूत पुल कैसे बन सकते हैं? गुजरात में भी ऐसा ही हुआ था। जन-जीवन की सुरक्षा के लिए आग्रह है, ‘गुजरात का विकास मॉडल’ यहां न लगाया जाए।”

नवंबर 2021 में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस पुल की आधारशिला रखी थी। उस समय केशव मौर्य के पास लोक निर्माण विभाग का प्रभार था। एक महीने पहले यह पुल बनकर तैयार हो गया और सोमवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया।

Facebook
Twitter
Whatsapp