बंगाल में पांच उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

कोलकाता: 20 फरवरी (ए) पश्चिम बंगाल में राज्यसभा चुनाव के लिए सभी पांच उम्मीदवारों को मंगलवार को संसद के उच्च सदन के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। विधानसभा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों में से चार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से और एक भाजपा से हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा सचिवालय ने टीएमसी की सुष्मिता देव, सागरिका घोष, ममता ठाकुर और मोहम्मद नदीमुल हक को प्रमाण पत्र सौंपे। पांचवीं राज्यसभा सीट पर भाजपा के समिक भट्टाचार्य ने जीत हासिल की।

उन सीटों के लिए चुनाव हुए हैं, जिनका कार्यकाल अगले महीने खत्म हो जाएगा।

हक लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए राज्यसभा जाएंगे जबकि देव कुछ महीनों के अंतराल के बाद टीएमसी टिकट पर उच्च सदन में लौट रही हैं।

टीएमसी के राज्यसभा सदस्य के रूप में राजनीति में पदार्पण करने वाली पत्रकार सागरिका घोष ने संसद सदस्य बनने पर खुशी व्यक्त की।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मेरे जीवन का महत्वपूर्ण दिन। टीएमसी की तरफ से भारत के विपक्ष का सदस्य बनने और लोकतांत्रिक, बहु-आस्था, बहुभाषी भारत के लिए लड़ने से उत्साहित हूं। जय बांग्ला, जय हिंद।’’

FacebookTwitterWhatsapp