बहुमंजिला इमारत के तीसरे तल से गिरे युवक की मौत

उत्तर प्रदेश वाराणसी
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


वाराणसी,11जून (ए) दुर्गाकुंड पुलिस चौकी के पीछे स्थित वीडीए की बहुमंजिला इमारत के तीसरे तल से नीचे गिरे एक युवक की मौत हो गई। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव देख कर पुलिस को सूचना दी।
भेलूपुर थाने की पुलिस के अनुसार युवक की पहचान चंदौली के मुगलसराय निवासी प्रभात कुमार (35) के रूप में हुई है। मौके पर प्रभात की बाइक और हेलमेट भी मिला है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों के बीच चर्चा थी कि वीडीए की बहुमंजिला बिल्डिंग में रहने वाली किसी महिला से मिलने के लिए प्रभात आया था। वह छज्जे से होकर बालकनी के रास्ते होते हुए फ्लैट में प्रवेश करना चाह रहा था। उसी दौरान छज्जा टूटकर नीचे गिर गया और तीसरे मंजिल से सीधे जमीन पर गिरने के कारण प्रभात की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
उधर इस संबंध में एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बिल्डिंग के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Facebook
Twitter
Whatsapp