बिहार के गया में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर,हथियार बरामद

गया बिहार
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


गया,22 नवंबर एएनएस । बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत वन क्षेत्र में शनिवार की देर रात्रि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मुठभेड़ स्थल से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें जोनल कमांडर आलोक यादव का शव भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने एके सीरीज की असॉल्ट राइफल और एक इंसास राइफल बरामद की है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ का नेतृत्व केंद्रीय सुरक्षा पुलिस बल की 205 वीं कोबरा बटालियन ने किया जिसमें स्थानीय पुलिस के जवान भी शामिल थे।

FacebookTwitterWhatsapp