भाजपा नेता और आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान कांग्रेस में शामिल

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर, 15 नवंबर (ए) भाजपा नेता और राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान बुधवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये।.

पठान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए।.उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘वह 25 साल से भाजपा में थे और देश को एकजुट करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी, भैरो सिंह शेखावत और अन्य नेताओं की नीतियों से प्रभावित थे लेकिन आज की भाजपा में केवल गुजरात के लोगों और उद्योगपतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।’

उन्होंने कहा ‘‘उन्होंने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया लेकिन हकीकत यह है कि चुनाव में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया गया। समाज के एक वर्ग को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है।’

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है जबकि मतगणना तीन अक्टूबर को होगी।

FacebookTwitterWhatsapp