भालू के हमले में दो ग्रामीणों की मौत

छत्तीसगढ़ बलरामपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बलरामपुर, 31 अक्टूबर (एएनएस ) छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जंगली भालू के हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई है।

बलरामपुर जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आरा पहाड़पारा गांव के जंगल में जलावन की लकड़ी एकत्र करने के दौरान ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में पहाड़पारा गांव निवासी कमला प्रसाद (55) और ककना गांव निवासी मोहरलाल (35) की मौत हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद करीब दो बजे पहाड़पारा और ककना गांव निवासी ग्रामीण जलाउ लकड़ी एकत्र करने आरा पहाड़पारा गांव के जंगल में गए थे। जब ग्रामीण जंगल में थे तब एक जंगली भालू ने उनपर हमला कर दिया। हमले के बाद अन्य ग्रामीण वहां से भाग गए लेकिन भालू ने कमला प्रसाद और मोहरलाल को मार डाला।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे तथा शवों को वहां से बाहर निकाला।

अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए तात्कालिक सहायता राशि प्रदान किया गया है। शेष राशि औपचारिकता पूर्ण होने के बाद दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद से वन विभाग ने ककना-आरा पहुंच मार्ग को बंद कर दिया है।

FacebookTwitterWhatsapp