मिट्टी का टीला ढहा, एक महिला की मौत, छह जख्मी

उत्तर प्रदेश हमीरपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


हमीरपुर , 13 सितंबर (एएनएस )। यूपी के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में रविवार को खुदायी के दौरान मिट्टी का टीला ढहने से उसमें दबकर एक महिला की मौत हो गयी जबकि छह अन्य महिलाएं घायल हो गईं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौहर गांव में सुबह कुछ महिलाएं घर में पुताई के लिए मिट्टी खोद रही थीं, तभी अचानक मिट्टी का भारी टीला उनके ऊपर गिर गया और सात महिलाएं उसमें दब गईं।

उन्होंने बताया कि “शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों ने मिट्टी के नीचे दबी महिलाओं को बाहर निकाला, लेकिन तब तक जगदीश निषाद की पत्नी रीना (25) की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल महिलाओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp