मुख्यमंत्रियों की बैठक में योगी ने पेश की ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ की उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ: 25 मई (ए)।) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकारों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में राज्य की अति महत्वपूर्ण योजना ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ की उपलब्धियों को पेश किया।

राज्य सरकार द्वारा लखनऊ में जारी एक बयान के मुताबिक बैठक में मौजूद राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस परियोजना की सराहना की और कई राज्यों ने इसे अपने यहां लागू करने की इच्छा भी जताई।