Site icon Asian News Service

यूपी के बागपत में लोहा व्यापारी का अपहरण, मांगी की फिराैती

Spread the love

बागपत, 26 अक्टूबर एएनएस। यूपी के बागपत जिले के बडौत इलाके से सोमवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने लोहा व्यापारी का अपहरण कर लिया और फरार हो गए । यह वारदात सुबह चार बजे उस समय हुई जब व्यापारी घर से दुकान जा रहे थे। बताया जा रहा है दुकान का कुछ सामान आया था, उसको रिसीव करने वह घर से निकले थे। इसी बीच रास्ते से उसे किडनैप कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने फोन कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी है। सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कोई कुछ नहीं कह रहा है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।  
जानकारी के मुताबिक नगर की खत्री गढ़ी के रहने वाले लोहा व्यापारी 52 वर्षीय आदेश जैन पुत्र मुल्तान जैन की माहवारी मार्ग पर लोहे के समान की सतीश मुल्तान के नाम से लोहे के समान की दुकान है। सोमवार की सुबह करीब चार बजे आदेश माल की गाड़ी उतरवाने के लिए दुकान पर जा रहा था। दुकान से कुछ दूरी पर बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। उसके कुछ देर बाद परिजनो के पास एक करोड़ की रंगदारी का फोन आया। फोन आने पर ही परिजनों को अपहरण की जानकारी हुई।सूचना पर पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। उधर घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। काफी संख्या में व्यापारी पीड़ित व्यापारी के घर पहुंचे। उन्हीने व्यापारी को बरामद करने की मांग की। 

Exit mobile version