यूपी में कोरोना वायरस के 2610 नये मामले,अब तक 6589 की मौत

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

लखनऊ, 16 अक्टूबर एएनएस। यूपी में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। प्रदेश में रिकवरी रेट में और इजाफा हो गया है। राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा यूपी का रिकवरी रेट है। यहां कोरोना की चपेट में आने वाले 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। 
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 2610 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 3538 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। अब प्रदेश में डिस्चार्ज लोगों की संख्या 4 लाख 8 हजार 83 हो गई है। बड़ी संख्या मेें लोगों के डिस्चार्ज होने से रिकवरी रेट बढ़कर 90.69% हो गई है। जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट 87.56% है।
प्रदेश में सक्रिय मामले 35 हजार 263 हैं। अब तक 6589 लोगों की मौत हो चुकी है। अमित मोहन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1 लाख 70 हजार 297 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 1 करोड़ 26 लाख 79 हजार 476 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।

FacebookTwitterWhatsapp