यूपी में कोरोना वायरस के 5809 नए मामले, मौत का आंकड़ा पहुंचा पांच हजार के पार

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 20 सितम्बर एएनएस। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5809 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोविड-19 के कारण प्रदेश में मौत का आंकड़ा अब 5 हजार के पार जा चुका है। रविवार को राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 5809 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 54 हजार 275 हो गई है। वहीं अब तक कुल 2 लाख 83 हजार 274 लोग पूरी तरह इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 79.96 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोरोना के 65 हजार 954 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इसमें से आधे से अधिक लोग यानी 34 हजार 119 लोग होम आइसेलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। अभी तक होम आइसोलेशन में रहने वाले 1 लाख 82 हजार 242 लोगों में से 1 लाख 48 हजार 123 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp