यूपी में कोरोना वायरस के 6494 नए मामले, कुल संख्या 3 लाख 42 हजार के पार

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 18 सितम्बर एएनएस। यूपी में बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 6494 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोविड-19 के कारण राज्य में अब तक कुल 4869 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर अब 68 हजार के करीब पहुंच गई है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 6494 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 42 हजार 788 हो गई है। इनमें से 2 लाख 70 हजार 094 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 78.79 प्रतिशत है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की चपेट में आकर बीते 24 घंटे में 98 लोगों की मौत हुई है और मौत का आंकड़ा अब 4869 हो गया है।

FacebookTwitterWhatsapp