यूपी में दो बच्चियों का शव बरामद

उत्तर प्रदेश बहराइच
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बहराइच , 28 अगस्त (ए) । यूपी के बहराइच जिले के थाना दरगाह शरीफ के एक गांव में दो बच्चियों का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

दरगाह शरीफ के प्रभारी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) मनोज सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार सुबह गडरियन पुरवा गांव के लोगों को तालाब के किनारे एक नवजात बच्ची का शव मिला था। बच्ची के शरीर का अधिकांश हिस्सा जानवरों ने खा लिया था। ग्रामीणों ने शनिवार को नवजात के क्षत-विक्षत शव को तालाब के पास दफना दिया था। शनिवार को ही करीब दो- ढाई साल की एक अन्य बच्ची का शव उसी तालाब में मिला तो पुलिस सक्रिय हुई।

उन्‍होंने बताया कि मजिस्ट्रेट हबीबुर्रहमान की मौजूदगी में दफनाए जा चुके नवजात के शव को जमीन से खोदकर निकाला गया। दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। एसएचओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर दोनों बच्चियों की मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस की वैज्ञानिक तथा अन्य टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

FacebookTwitterWhatsapp