राजनाथ सिंह ने जापानी रक्षा मंत्री से बात की

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (ए) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अपने जापानी समकक्ष किशी नोबुओ से बातचीत की और द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग के मुद्दों के संबंध में चर्चा की।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सिंह ने नोबुओ के साथ फोन पर हुई बातचीत के बारे में ट्वीट भी किया।

उन्होंने कहा, “दोनों देशों के बीच जारी रक्षा सहयोग पर हमने संतोष व्यक्त किया। विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी के तहत भारत जापान के साथ सहयोग को और आगे बढ़ाना चाहता है।”

विस्तृत जानकारी दिए बिना अधिकारियों ने कहा कि बातचीत में दोनों देशों के बीच रक्षा सुरक्षा सहयोग के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।

FacebookTwitterWhatsapp