राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गये बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी

पटना बिहार राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


पटना, 07 दिसम्बर एएनएस। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी आज राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए । निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने सुशील मोदी को सोमवार को प्रमाणपत्र सौंपा। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत कई मंत्री व नेता उपस्थित थे।
भाजपा नेता सुशील मोदी पहले विधानसभा, लोकसभा और फिर विधान परिषद के बाद अब राज्यसभा सदस्य बन गए। सुशील मोदी बिहार के ऐसे तीसरे नेता बने हैं जो चारों सदनों के सदस्य रहे हैं। सुशील मोदी से पहले राजद प्रमुख लालू यादव चारों सदन के सदस्य रह चुके हैं। लालू यादव के अलावा एक और शख्स पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि हैं, जो चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी ने बिहार की बड़ी सेवा की है। मुझे पूरा भरोसा है कि पार्टी नेतृत्व के मार्गदर्शन में ये देश की सेवा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग का लाभ बिहार को मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। 

Facebook
Twitter
Whatsapp