लोकसभा अध्यक्ष ने दो समितियों के अध्यक्ष बदले

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

दिल्ली, 16 अक्टूबर (ए) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बसपा सांसद रितेश पांडे को उनके पार्टी सहयोगी श्याम सिंह यादव के स्थान पर एक संसदीय समिति का प्रमुख नियुक्त किया है।

इसी तरह वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वल्लभभाई बालासोरी को अधीनस्थ विधान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपनी पार्टी के रघुराम कृष्ण राजू का स्थान लिया है।

राजू पिछले कुछ समय से पार्टी के रुख से इतर जाकर कुछ मुद्दे उठा रहे थे और माना जा रहा है कि वाईएसआर पार्टी के नेतृत्व से उनकी दूरी हो गई है।

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से लोकसभा सदस्य रितेश पांडे को सभा पटल पर रखे गए पत्रों संबंधी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

इनके अलावा दूसरी समितियों के अध्यक्ष में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

भाजपा सांसद विनोद सोनकर, वीरेंद्र कुमार, सुशील कुमार सिंह और राजेंद्र अग्रवाल आगे भी आचार, आवेदन, विशेषाधिकार और सरकारी आश्वासन संबंधी स्थायी समितियों की अध्यक्षता करते रहेंगे।

कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू सदन की कार्यवाही से सदस्यों की अनुपस्थिति संबंधी समिति की अध्यक्ष बने रहेंगे।

FacebookTwitterWhatsapp