नयी दिल्ली: 29 सितंबर (ए) कांग्रेस ने सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व नेता द्वारा राहुल गांधी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला जारी रखते हुए कहा कि जो लोग वैचारिक लड़ाई हार रहे हैं और जिनकी “चोरी” उजागर हो गई है, वे विपक्ष के नेता को चुप कराने के लिए ‘‘साजिश’’ रच रहे हैं।
मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह अपने ‘प्रवक्ता’ के इस कृत्य का समर्थन करती है और यदि नहीं करती है तो कार्रवाई करनी चाहिए।