व्यापारी से पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

ठाणे, तीन नवंबर (ए) महाराष्ट्र के ठाणे में ऑनलाइन ठगों ने निवेश पर भारी मुनाफे का झांसा देकर एक व्यापारी को पांच करोड़ रुपये की चपत लगाई। ठाणे पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने मुंबई के आयातक से संपर्क किया और दावा किया कि वे अमेरिकी कंपनी से जुड़े हैं।अधिकारी ने कहा, ‘उन्होंने उसे एक फर्जी ‘ऑनलाइन मंच’ पर कई मुद्राओं में निवेश करने के लिए कहा। इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच उसने पांच करोड़ रुपये का निवेश किया। उसे वादे के अनुरूप लाभ नहीं मिला। इसके बाद उसने शुक्रवार को नौपाड़ा पुलिस में शिकायत दी।’

उन्होंने बताया कि ठाणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) मामले की जांच कर रही है ।

Facebook
Twitter
Whatsapp