शिक्षक भर्ती: उपचुनाव वाले जिलों में नहीं,उसके नजदीकी जिलों में मिलेंगे नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 15 अक्टूबर एएनएस। यूपी के जिन जिलों में विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं वहां 31277  शिक्षक भर्ती के सफल अभ्यर्थियों को पड़ोस के जिले में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। अमरोहा, जौनपुर, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, देवरिया, बुलंदशहर व उन्नाव में नियुक्त पत्र देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सकता क्योंकि वहां चुनावी आचारसंहिता लागू है। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयेाजन 16 अक्तूबर को होना है।
अमरोहा के शिक्षकों को मुरादाबाद, जौनपुर के लिए वाराणसी, फिरोजाबाद के लिए आगरा, कानपुर नगर के लिए कानपुर देहात, देवरिया के लिए गोरखपुर, बुलंदशहर के लिए गाजियाबाद और उन्नाव के लिए लखनऊ में व्यवस्था की जाएगी। वैकल्पिक जिलों में अपने जिले के अलावा इन जिलों के सफल अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। अमरोहा में 379, जौनपुर में 1605, फिरोजाबाद-379, कानपुर नगर-346, देवरिया-293, बुलंदशहर-619, उन्नाव में 956 शिक्षकों का चयन हुआ है।  

FacebookTwitterWhatsapp