सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गाजीपुर (उप्र): दो नवंबर (ए) गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के शाहबाजकुली गांव में गाजीपुर-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात 10.15 बजे सूचना मिलने पर नोनहरा थाने की पुलिस शाहबाजकुली गांव पहुंची तो सड़क पर तीन शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में पड़े मिले। वहां एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी।

Reactions
  • 1
  • ।  नोनहरा थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी इंद्रमणि यादव (45) इसी गांव के सरोज यादव (27) और थाना क्षेत्र के ही जल्लापुर निवासी शैलेष यादव (28) एक बाइक पर सवार थे। सभी रात में करीब साढ़े दस बजे शहवाजकुली में पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतविक्षत शवों को कब्जे में ले लिया। मौके पर मिले मृतकों के मोबाइल के सहारे पहचान करके परिजनों को हादसे की जानकारी दी। इस दौरान करीब आधे घंटे राजमार्ग पर आवागमन बाधित रहा।
FacebookTwitterWhatsapp