सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत, बेटी घायल

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

प्रतापगढ़ (उप्र) चार मई (ए) जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में वाराणसी हाईवे पर मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि उनकी एक साल की बेटी घायल हो गई।

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर पृथ्वीगंज के निकट छैवा पुल पर लोडर, कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार शिवम जायसवाल (30), उसकी पत्नी पूजा (28) और एक वर्ष की बेटी घायल हो गए। सभी डीह मेहंदी बाबूगंज थाना कोतवाली लालगंज, प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पति और पत्नी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लोडर और कार को कब्जे में लेकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

FacebookTwitterWhatsapp