सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली,नौ जनवरी (ए) हरियाणा के सोनीपत जिले में कुंडली सीमा के पास एक सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों की मौत हो गई । दोनों पुलिस अधिकारी कार से जा रहे थे जिसकी एक ट्रक से टक्कर हो गई ।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा सोमवार को देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ में तैनात निरीक्षक दिनेश बेनीवाल और आदर्श नगर थाने में तैनात एटीओ निरीक्षक रणवीर के रूप में हुई है। वे दोनों एक निजी कार से सोनीपत स्थित अपने-अपने घर लौट रहे थे।

हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि दोनों की कार एक खड़े हुए ट्रक से टकरा गई जो कोहरे के कारण नजर नहीं आया होगा।

FacebookTwitterWhatsapp