सोशल मीडिया पर दोस्त बने व्यक्ति ने किशोरी से किया बलात्कार, प्राथमिकी दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

ठाणे: एक जुलाई (ए) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 17 वर्षीय एक लड़की के बलात्कार के आरोप में उसके पड़ोस में रहने वाले 24 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आरोपी और पीड़िता दोनों बदलापुर इलाके में एक ही इमारत में रहते हैं और दोनों 2021 में सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ के जरिए दोस्त बने थे।

बदलापुर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अक्टूबर 2021 से जून 2024 के बीच किशोरी से कथित रूप से बलात्कार किया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें लीं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करने की धमकी दी और कई बार उससे बलात्कार किया।

अधिकारी ने बताया कि इस उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने अंतत: पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर रविवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच जारी है।

FacebookTwitterWhatsapp