स्वतंत्रता दिवस: दिल्ली में 10 हजार पुलिस कर्मी व ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 12 अगस्त (ए)) स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी और 3,000 यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। साथ में सुरक्षाकर्मियों को विस्फोटक या संदिग्ध वस्तुओं का पता लगाने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी से भी लैस किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्वतंत्रता दिवस में दो दिन शेष रह गए हैं जब 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसके मद्देनजर ऐतिहासिक इमारत पर सुरक्षा के कई स्तर बनाए जाएंगे।पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने विशेष आयुक्तों और जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कड़ी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि लाल किले पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं।