हरिकृष्णा दो हार के बाद खिसके, कार्लसन को बढत

खेल
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

चेन्नई, 17 सितंबर (ए) भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा सेंट लुईस रैपिड और ब्लिट्ज आनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में दो हार के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गए ।

तीन दौर के बाद लेवोन आरोनियन के साथ शीर्ष पर काबिज हरिकृष्णा को रैपिड वर्गके चौथे दौर में इयान नेपोनियाश्चि ने हराया । उन्होंने आरोनियन से ड्रा खेला और छठे दौर में मैग्नस कार्लसन से हार गए ।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन ने पहले दिन खराब प्रदर्शन के बाद तीन जीत दर्ज करके नौ अंक के साथ एकल बढत बना ली ।

उन्होंने हरिकृष्णा को 31 चालों में हराने के बाद आरोनियन और अमेरिका के लेइनियेर डोमिनिगेज को मात दी ।

हरिकृष्णा ने आरोनियन को 58 चालों में ड्रा पर रोका लेकिन इयान से 45 चालों में हार गए ।

अब उनका सामना अमेरिका के जैफरी शियोंग, हिकारू नकामूरा और वेसली सो से होगा ।

Facebook
Twitter
Whatsapp