यूपी में कोरोना के 335 नये केस मिले,संक्रमितों की संख्या 1687 हुई

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 03 मई (ए)। उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 335 नये केस मिले। इन नये केसों के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1687 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे के अंदर 265 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हुए।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में सोमवार को 92726 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 11,16,04,228 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। अब तक कुल 20,49,944 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। प्रदेश में सोमवार को 4,27,738 वैक्सीन की डोज दी गई। सोमवार तक 18 वर्ष से अधिक आयु के लोंगों को पहली डोज 15,30,00,684 तथा दूसरी डोज 13,10,00,900 दे दी गई थी। 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को पहली डोज 1,33,73,079 तथा दूसरी डोज 94,42,088 दी गई है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को पहली डोज 54,26,522 तथा दूसरी डोज 4,36,773 दी गई है। सोमवार तक कुल 31,54,92,472 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी थी।

FacebookTwitterWhatsapp