Site icon Asian News Service

जामी मस्जिद के विशाल गुंबद में लगी भीषण आग,मचा हडकंप

Spread the love

जकार्ता,20 अक्टूबर (ए)। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता की सबसे बड़ी मस्जिद कही जाने वाले जामी मस्जिद को भीषण आग ने अपनी चपेट में ले लिया। मस्जिद में लगी आग के बाद मंजर इतना भयानक था कि वीडियो देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा। वीडियो में आग की ऊंची लपटों की वजह से मस्जिद की गुंबद भी गिरती हुई नजर आ रही है। इंडोनेशिया की यह मस्जिद जकार्ता इस्लामिक सेंटर के बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स में स्थित है. बुधवार को जिस समय मस्जिद में आग लगी, उस समय उसका रिनोवेशन चल रहा था. राहत की बात यह है कि मस्जिद में लगी भीषण आग में एक भी इंसान हताहत नहीं हुआ है. इंडोनेशिया पुलिस ने भी किसी को नुकसान न होने की पुष्टि की है. हालांकि, मस्जिद में आग क्यों लगी, इस बात की जांच अभी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में रिनोवेशन का ठेका लेने वाली कंपनी के चार अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मस्जिद में आग लगने का कारण पता कर लिया जाएगा. जिस कॉम्प्लेक्स में मस्जिद बनी हुई है, उसमें मस्जिद के अलावा शैक्षणिक संस्थान, कमर्शियल और रिसर्च से जुड़ी संस्थाएं भी हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि 20 साल पहले अक्टूबर साल 2022 में भी मस्जिद का रिनोवेशन चल रहा था, उस समय भी भयंकर आग ने मस्जिद को अपनी चपेट में ले लिया था. अब साल 2022 के अक्टूबर महीने में एक बार रिनोवेशन के दौरान मस्जिद आग की चपेट में आ गई. जकार्ता के कार्यकारी गवर्नर हेरु बूदी हारटोनो ने भी मस्जिद में लगी आग को लेकर बयान जारी किया है. गवर्नर हेरु ने कहा कि मस्जिद में रिनोवेशन फिर शुरू करने की संभावनाओं को लेकर चर्चा की गई है. सबसे अच्छी और जरूरी बात यह है कि हम जल्द ही मस्जिद को फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Exit mobile version