पुरानी रंजिश में पत्नी के सामने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश झांसी
Spread the love

झांसी (उप्र) आठ सितंबर (ए)) झांसी जिले के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में उन्नाव-बालाजी रोड पर सोमवार को सशस्त्र हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवार एक व्यक्ति की उसकी पत्नी के सामने कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी और दो लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बी वी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि आज दोपहर बाद भोजला गांव के अरविंद यादव (40) अपनी पत्नी संगीता के साथ मोटरसाइकिल से बैंक से अपने घर जा रहे थे: तभी भोजला चौराहे के पास कुछ लोगों ने घेरकर उन्हें गोली मार दी। मूर्ति का कहना है कि अरविंद की चिकित्सालय ले जाते समय मौत हो गई। प्रथम दृष्टया नजर आ रहा है कि अरविंद को दो गोलियां लगीं। एसएसपी ने बताया कि इस संबंध में हमलावर के रूप में रिंकू यादव एवं एक अन्य का नाम प्रकाश में आया है जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि भोजला गांव के इन दोनों परिवारों के मध्य 2019 से पुरानी रंजिश चली आ रही है, जिसकी जांच की जा रही है और जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।एसएसपी ने बताया कि अरविंद की पत्नी संगीता यादव का आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनके पति की हत्या कर दी तथा बैंक से निकाल कर लाये गए दो लाख रुपये भी लूट कर ले गए और उनके साथ मारपीट भी की गयी.