गाजियाबाद: 23
अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) (मोदीनगर) ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी के पिता ने अपनी पत्नी की मौत के बाद खाना बनाने के लिए लड़की को बुलाया था। कुछ दिन रहने के बाद एक सप्ताह पहले आरोपी उसे वापस गांव छोड़ने गया।उन्होंने बताया घटना के दिन देर रात होने के कारण आरोपी लड़की के घर पर ही रुका था। जब परिवार के सभी सदस्य सो गए तो वह चुपके से नाबालिग के कमरे में घुस गया, जहां वह अकेली सो रही थी और दुष्कर्म किया।
राय ने बताया कि आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर पीड़िता को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।
उन्होंने बताया कि सदमे में आई लड़की ने किसी के सामने एक शब्द भी नहीं बोला। जब उसे पेट में तेज दर्द हुआ तो उसके परिवार वाले उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए। पूछताछ करने पर नाबालिग पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई।
एसीपी ने बताया कि परिजनों ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।