सहारनपुर (उप्र): तीन जनवरी (ए) सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को उत्तराखंड पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे बदमाशों की कार की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
देहात कोतवाली प्रभारी सुबे सिंह ने ‘
सिंह ने बताया कि कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि शीतल मोटरसाइकिल से उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि शीतल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि देहात कोतवाली पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है