नई दिल्ली,16 नवंबर (ए)। देश की राजधानी दिल्ली के एक शापिंग मॉल में चल रहे स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मारकर 6 नाबालिग लड़कियां मुक्त कराया है। आरोप है कि लड़कियों से स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान 3 ग्राहकों और स्पा सेंटर के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया, जबकि 5 बालिग महिलाओं को भी रेस्क्यू किया गया।एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन को संदेह था कि रोहिणी के मंगलम पैलेस स्थित ‘क्रिस्टल ब्यूटी स्पा सेंटर’ में सेक्स रैकेट चल रहा है। जांच के दौरान पता चला कि एक बिचौलिया खुलेआम 7500 रुपये में नाबालिग लड़की उपलब्ध कराने की बात कर रहा था। एवीए ने तुरंत उत्तरी क्षेत्र के संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह को इसकी सूचना दी, जिसके बाद तत्काल छापेमारी की गई।मुक्त कराई गई लड़कियां यूपी और बंगाल की रहने वाली हैं। वे ‘वर्क इंडिया’ नामक ऑनलाइन जॉब पोर्टल के जरिए स्पा में नौकरी की तलाश में आई थीं। पूछताछ में एक लड़की के पास कई आधार कार्ड मिले, और आशंका है कि उसका संबंध बांग्लादेश से है। इससे संकेत मिलते हैं कि इसके पीछे कोई अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह काम कर रहा हो। छापेमारी टीम में शामिल एक एवीए सदस्य के अनुसार, “जैसे ही टीम वहां पहुंची, स्पा स्टाफ ने दरवाजा बंद कर दिया। टीम को ताला तोड़कर अंदर घुसना पड़ा। अंदर एक कमरे में डरी-सहमी लड़कियां थीं, जबकि दूसरे कमरे में कंडोम के पैकेट और शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थीं।” इस संयुक्त कार्रवाई में पुलिस के साथ एवीए