प्रशासन की गुंडई : राह चलते युवक का कोरोना टेस्ट करने की कोशिश, विरोध जताया तो डॉक्टर और कर्मचारी ने पीटा,वीडियो वायरल

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


बेंगलूरू, 25 मई (ए)। कर्नाटक के नगरथपेट में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एक युवक को लात-घूंसों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि उस युवक को जबरन कोरोना टेस्ट करने के लिए रोका गया। जब उसने विरोध जताया तो मारपीट की गई। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि युवक गलत लाइन में लग गया था। इस पर डॉक्टर व कर्मचारी भड़क गए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। उधर, एक अन्य मामले में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम ब्रुहत बंगलूरू महानगर पालिका के इलाके का है। यहां कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ऐसे ही एक बूथ पर एक युवक टीका लगवाने पहुंचा था, लेकिन वह कोविड टेस्टिंग की गलत लाइन में लग गया। जब युवक को अपनी गलती पता लगी तो वह लौटने लगा, लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी और डॉक्टर ने उसे बुरी तरह धुन डाला। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि इस मामले में युवक का जबरन कोरोना टेस्ट की कोशिश करने का भी आरोप है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कर्मचारी व डॉक्टर ने राह चलते युवक को पकड़ लिया और जबरन कोरोना टेस्ट की कोशिश की। युवक ने विरोध जताया तो उस पर लात-घूंसे बरसा दिए गए। 

Facebook
Twitter
Whatsapp