बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी से पूर्व अयोध्या, मथुरा समेत उत्तर प्रदेश में सतर्कता और सुरक्षा बढ़ी

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ/अयोध्या/मथुरा: पांच दिसंबर (ए)) बाबरी मस्जिद विध्वंस (छह दिसंबर, 1992) की बरसी से पहले भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या, श्री कृष्ण जन्म भूमि मथुरा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या और मथुरा के साथ वाराणसी, लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, कानपुर और प्रयागराज जैसे प्रमुख जिलों में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है।