ईरान में बढ़ती अशांति के बीच भारत ने नागरिकों को देश छोड़ने की दी सलाह

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली,14 जनवरी (ए)। ईरान में लगातार बिगड़ते हालात और दो सप्ताह से अधिक समय से जारी हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों से अपील की है कि वे मौजूदा सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द वहां से बाहर निकलने की व्यवस्था करें।सरकार ने कहा है कि भारतीय नागरिक उपलब्ध सभी सुरक्षित साधनों का इस्तेमाल करें, जिनमें व्यावसायिक उड़ानें भी शामिल हैं, ताकि वे ईरान से सुरक्षित रूप से प्रस्थान कर सकें। मंत्रालय ने यह भी दोहराया है कि ईरान में मौजूद भारतीय नागरिक और भारतीय मूल के व्यक्ति पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी प्रकार के प्रदर्शन, हिंसा या अस्थिर इलाकों से दूरी बनाए रखें।एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि भारतीय नागरिक स्थानीय परिस्थितियों पर नजर बनाए रखें और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें। साथ ही, उन्हें अपने पासपोर्ट, पहचान पत्र और अन्य जरूरी यात्रा व इमिग्रेशन दस्तावेज हर समय सुरक्षित और तैयार रखने की सलाह दी गई है।