थाना उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जौनपुर, 29 जून (ए) । यूपी के जौनपुर जिले में दो थानों को उड़ाने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि सुरेरी और रामपुर थाने को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने सोमवार को थाने की बोर्ड पर एक नोटिस चस्पा करते हुए लिखा था कि अगर रामपुर से कठवतिया तक खराब सड़क को अक्टूबर तक ठीक नही कराया गया तो दो थानों को उड़ा दिया जायेगा।

पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि लक्ष्मीकांत दुबे नामक एक व्यक्ति ने धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं ।

FacebookTwitterWhatsapp