अमेठी (उप्र): पांच जून (ए)।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोहनगंज थाना क्षेत्र के अलाईपुर चौराहे के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से टक्कर हो गयी। इस घटना में आदर्श बाजपेई (20) नामक युवक की मौके पर मौत हो गयी।उन्होंने बताया कि इस घटना में अभिषेक और अमन गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका तिलोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।