चंदौली,01 जून (ए)। यूपी के चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के महरौड़ा गांव में मंगलवार सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने प्रधानपति नित्यानंद सिंह उर्फ पंकज (36) की गोली मार कर हत्या कर दी और हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में खलबली मच गई। हत्या की जानकारी मिलते हीं घटनास्थल पर आईजी एसके भगत व एसपी अमित कुमार समेत कई थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई। जानकारी के अनुसार चहनियां ब्लॉक के महरौड़ा गांव की प्रधान संगीता सिंह के पति पंकज सिंह मंगलवार की सुबह अपने खेत के पंपिंग सेट के समीप आम तोड़वा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश हाथों में तमंचा व पिस्टल लेकर पहुंचे। इस दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ छह गोलियां दाग कर पंकज सिंह को मौत के घाट उतार दिया। गोलियों की तड़तड़ाहट से खेत में काम कर रहे किसानों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों को देख बदमाश कई राउंड हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। परिजनों ने पूर्व प्रधान स्वर्गीय मनोज यादव के परिजनों पर सुपारी देकर हत्या का आरोप लगाया है। एसी अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
